Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है और यहां हर दिन कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो रूह तक को झकझोर देता है. कभी कोई इंसान मौत को चुनौती देता दिखता है, तो कभी जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डालता है. और सब कुछ कैमरे के सामने, महज कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए है. वीडियो में एक शख्स न केवल जहरीले कोबरा सांपों के बीच सड़क पर बैठा हुआ है, बल्कि उनमें से एक कोबरा को सिर पर किस करता नजर आ रहा है.

जिस कोबरा की एक फुंकार इंसान की धड़कनें रोक सकती है, उस सांप के ऊपर प्यार जताना, यह हर किसी को सिहरन में डाल रहा है. वीडियो देख रहे लोग यही कह रहे हैं, “अगर कोबरा ने जवाब में 'किस' कर दिया, तो लेने के देने पड़ जाएंगे.

शख्स ने किया जहरीले सांप को किस

यह वायरल वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स आराम से सड़क पर चारों तरफ फैले खतरनाक कोबरा सांपों के बीच बैठा है. उसके चेहरे पर न डर है, न घबराहट, बल्कि एक अजीब सा आत्मविश्वास दिख रहा है, जैसे वो सांपों के नहीं, अपने पालतू जानवरों के साथ बैठा हो. कुछ सेकेंड बाद वह आगे बढ़ता है और एक कोबरा को सिर पर किस कर देता है. वो कोबरा जिसकी गर्दन फुली हुई है, जो अपनी पूरी जहरीली आक्रामकता के साथ फन फैलाए बैठा है वो चुपचाप यह सब सह लेता है. 

40 मिनट में व्यस्क हाथी को उतार सकता है मौत के घाट

आपको बता दें कि इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा बेहद जहरीला होता है. इसका न्यूरोटॉक्सिन जहर किसी भी व्यस्क हाथी को 40 मिनट के अंदर मौत दे सकता है तो फिर इंसान की क्या ही बिसात होगी. ऐसे में अगर कोबरा पलटकर शख्स को बाइट दे देता तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था. वीडियो देखकर यूजर्स भी शख्स को यही सलाह दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

यूजर्स ने दे डाली सलाह

वीडियो को snake_sohail_8055 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई अगर उसने किस कर लिया ना तो तेरे लेने के देने पड़ जाएंगे. एक और यूजर ने लिखा...मौत से खेला नहीं जाता दोस्त, या तो उससे दूर रहा जाता है या फिर गले लगाया जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तुझे डर नहीं लगता क्या भाई.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान