सोशल मीडिया पर आज के समय में हर किसी के ऊपर रील बनाने का क्रेज चढ़ा हुआ है. रील बनाने के लिए अक्सर लोग उल्टे-सीधे काम भी करते हुए नजर आते हैं. एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है, जिसमें एक युवा गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. देखिए ये वीडियो पुलिस ने देखने के बाद क्या किया.
वायरल वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पुणे से 15 किमी दूर पिंपरी-चिंचवड़ का बताया जा रहा है. यहां एक सड़क पर दो लोग मिलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. जिसका वीडियो पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 और 336 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 119 और 177 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें “पुरस्कार” दिया है. वहीं स्टंट में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
वीडियो देखिए
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का हाइवे पर चलती कार की छत पर बैठा हुआ है. जिसके बाद वो स्टंट करता भी दिख रहा है. वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में चल रही है. तेज रफ्तार कार में लड़का छत पर मजे से स्टंट करता दिखाई दे रहा है. हालांकि जिस तरीके से वो लड़का स्टंट करते हुए दिख रहा, उससे ये समझ में आ रहा है कि थोड़ी सी भी अगर गलती हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर अलग-अलग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह जान जोखिम में डालकर इस तरह का स्टंट कौन करता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ पुलिस ने इनके स्टंट का सही पुस्कार दिया है’. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: 43 लाख का पैकेज मिलने के बाद भी इस शख्स ने कंपनी के सामने रखी अजीब शर्त, बॉस हुआ इंप्रेस