बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर आम जनता के मुद्दों को सोशल मीडिया पर उठाते देखे जाते हैं. इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी सकारात्मक रूप से भी करना आता है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक शख्स को रेलवे स्टेशन के पास बैठ राजस्थानी रावण हत्था पर मनमोहक संगीत बजाते देखा जा रहा है.


वायरल हो रहे वीडियो को लोकप्रिय शास्त्री संगीत की दिग्गज गायिका श्रीमती अश्विनी भिड़े ने शूट किया है. वीडियो में गायिका श्रीमती अश्विनी भिड़े को उस शख्स से बात करते देखा जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो में शख्स राजस्थानी फोक सॉन्ग का म्युजिक बजाते दिखाई दे रहा है. जिस पर अश्विनी भिड़े ताल से ताल मिलाकर गाते दिख रही हैं.






वीडियो को शेयर करने के साथ ही आर माधवन ने बताया कि गायिका अश्विनी भिड़े ने राजस्थानी रावण हत्था पर मनमोहक संगीत बजा रहे शख्स का संगीत सुन ट्रेन से उतर कर उसके पास पहुंची. जिसके बाद उसके संगीत की सराहना करने के साथ ही उसके संगीत को सुना और सुर मिलाकर गाना भी गाया. 


आर माधवन का शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं ज्यादातर यूजर्स शख्स की मदद की बात कर रहे हैं. एक शख्स ने रिट्वीट करते हुए कहा है कि 'इस आदमी और उसके परिवार को सरकार से मदद मिलनी चाहिए. उसे संस्थागत मदद की जरूरत है और हमारा समाज आगे भी योगदान दे सकता है.'


इसे भी पढ़ेंः
एटीएम मशीन पर सांप ने बनाया अपना डेरा, दहशत में आए लोग


मकड़ी के शरीर पर दिखाई दी बैल के सींग जैसी आकृती, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप