Trending Video: आवारा कुत्तों का आतंक देश के लगभग हर शहर में है. राह चलते को काट लेना, भौंक कर लोगों की नींद में खलल डालने की वजह से कई लोग डॉग स्क्वायड को कॉल करके बुला लेते हैं, जिससे कुत्ते पकड़ने वाली गाड़ी भी कहा जाता है. हाल ही में कुत्तों को पकड़कर ले जा रही एक वैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे आवारा कुत्ते भरे हुए हैं. लेकिन तभी चलती वैन का पीछे से एक शख्स दरवाजा खोल देता है. उसके बाद जो होता है वो आप खुद देखेंगे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
चलती डॉग वैन का शख्स ने खोला दरवाजा
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का है. जहां आगरा नगर निगम की डॉग वैन में कई सारे कुत्ते भरे हुए हैं. इसी बीच एक शख्स पीछे से आता है और डॉग वैन का दरवाजा खोल देता है, जिससे सारे कुत्ते वैन से बाहर निकल आते हैं और आजाद हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि आगरा नगर निगम की टीम रेबीज कुत्तों और लोगों को काटने वाले कुत्तों को वैन में भरकर ले जा रही थी. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि इन कुत्तों को वैक्सीनेशन के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन इस शख्स ने कुत्तों को वैन से आजाद कर दिया. जिसका इस शख्स ने वीडियो भी बना लिया.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आवारा कुत्तों का है आतंक!
गौरतलब है कि आगरा समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक अपने ऊरुज पर है, जहां लोग आए दिन आवारा कुत्तों से परेशान हैं. उन्हीं कुत्तों तो चिह्नित कर नगर निगम की टीमें वैक्सीनेशन के लिए इन्हें अपने साथ ले जाती है. लेकिन कई सारे कथित डॉग लवर इसका विरोध करते हैं और इस तरह की हरकतें कर बैठते हैं. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने शख्स की क्लास लगा दी है.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने शख्स को लगाई लताड़
वीडियो को theviralwatchofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर इन्हें रेबीज हुआ तो तू तो गया भाई. एक और यूजर ने लिखा...आवारा कुत्तों से ज्यादा तो इन दिखावटी डॉग लवर्स का आतंक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे दया भाव नहीं बेवकूफी कहते हैं.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो