ये तो हम सब जानते हैं कि बंगालियों को उनकी मिठाइयां और उनका खाना बहुत पसंद होता है और इसके लिए बंगाली लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल के चंदन नगर स्टैंड के पास हुआ, जहां पर एक आदमी इस प्यार को दूसरे स्तर पर ले गया. वो लॉकडाउन के दौरान बाजार से मिठाई खरीदने के लिए निकल पड़ा और उसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है. दरअसल वायरल वीडियो बेहद मनोरंजक और मनमोहक है.

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के नियमों के अनुसार मिठाई की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच खोला जा सकेगा. वहीं जब वीडियो में नजर आ रहा शख्स मिठाई लेने के लिए सड़क पर निकला तो एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोका, जिस पर ये शख्स अपने गले में लटकाए नोट को पुलिस को दिखाता है, जिसमें बंगाली में मिठाई खरीदने जाने की बात लिखी हुई है.

वीडियो हुआ वायरल

बंगाली का 15 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर याजर्स के लिए बेहद खास और मनोरंजक बन रहा है. ये शख्स जब लॉकडाउन में घर से निकला तो साथ में  एक नोट गले में चिपकाए हुए निकला जिसमें बंगाली भाषा में लिखा था कि 'मिठाई लेने जा रहे हैं'.

बंगालियों का मिठाई प्रेम

ट्विटर पर शेयर होने के बाद लोगों को वीडियो पसंद आ रहा है, एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ऐसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही हो सकता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मिठाई बंगालियों के लिए एक आवश्यक वस्तु का हिस्सा है.

इस यूजर ने पागलपन बताया

इस यूजर ने इमोजी के माध्यम से फनी बताया

इस यूजर ने सिरियल भाभी जी घर पर है के दरोगा हप्पू से जोड़ दिया

इसे भी पढ़ेंः

कोरोना संकट: गंभीर स्थिति वाले 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों से बात करें पीएम मोदी, मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी केपटाउन में कर रही हैं खूब मस्ती, नई तस्वीरों में देखिए उनकी फिटनेस भरी खूबसूरती