Stunt Viral Video: अक्सर बच्चों को स्कूलों में या फिर घर की इमारत में बनी सीढ़ी की रेलिंग पर सरकते देखा जाता है. इस तरह से सरकना बच्चे काफी पसंद करते हैं. यहां कारण है की बड़े होने के बाद भी रेलिंग देख कई बार उनका बचपना उन्हें ऐसी ही हरकत करने पर मजबूर कर देता है. जिसके कारण कई बार गिरने के कारण काफी बुरी तरह से चोटिल भी हो जाते हैं. 

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर किसी की हंसी निकल पड़ी हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स को अपने शरारत भरे बचपन की याद आ रही है. फिलहाल वीडियो में एक शख्स को इमारत में उतरने के दौरान सीढ़ी पर बनी रेलिंग पर सरकते देखा जा रहा है. जो तेजी से सरकते हुए गिर पड़ता है और चोटिल हो जाता है.

रेलिंग पर सरकते समय गिरा शख्स

वायरल हो रही वीडियो यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है, जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को शहजाद सैयद नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स सीढ़ी पर बनी रेलिंग पर फिसलते हुए उतरने की कोशिश कर रहा है. जो अचानक ही गिर कर नीचे की ओर आ जाता है.

वीडियो को मिले 12 लाख व्यूज

शख्स की इन हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा शख्स जब आगे आता है तो शख्स को एक फ्लोर नीचे गिरा हुआ देखा जा रहा है. जो चोट लगने की वजह से उठ नहीं पा रहा है. फिलहाल शख्स की हरकतों को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वह भी बचपन में इस तरह की शरारतें किया करते थे. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 12 लाख व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू