सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती तेज बहाव वाली नदी के डैम पर खड़ी दिखाई देती है. वीडियो देखने वाले साफ समझ जाते हैं कि लड़की का इरादा सुसाइड करने का है. मौके पर मौजूद लोग उसे रोकने की भरपूर कोशिश करते हैं. कोई चिल्लाकर कहता है कि "जिंदगी बार-बार नहीं मिलती", तो कोई हाथ जोड़कर उसे समझाने की कोशिश करता है. लेकिन इन सबके बावजूद लड़की अचानक गहरे पानी में छलांग लगा देती है और तेज बहाव में समा जाती है.
लाख मना करने के बाद भी पानी में कूद गई लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़की पानी में कूदती है, मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. आसपास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आते हैं और उसे बचाने के लिए रस्सी डालते हैं. कुछ तैराक भी पानी में कूदकर लड़की तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. लेकिन नदी का बहाव इतना तेज होता है कि उनके सारे प्रयास नाकाम साबित होते हैं. देखते ही देखते लड़की पानी में गायब हो जाती है और फिर उसका कोई पता नहीं चलता. वीडियो खत्म होने तक लोग युवती को खोज नहीं पाते. इसके बाद क्या हुआ उसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
खौफनाक नजारा देख दहशत में आए लोग
इस खौफनाक नजारे को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई. लोगों का कहना है कि इंसान चाहे कितनी भी मुसीबत में क्यों न हो, अपनी जान देना कभी समाधान नहीं होता. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स लगातार यही कह रहे हैं कि जिंदगी अमूल्य है और मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, उनसे लड़ना ही असली हिम्मत है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने जताया दुख
वीडियो को @Abhimanyu1305 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रील बाजी के चक्कर में जान से हाथ धो बैठी. एक और यूजर ने लिखा...अब पता लगेगा कि जान कैसे निकलती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस युवती को किस बात का दुख था भाई.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां