Honeymoon Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कहीं कोई गलती से ऐसा काम कर बैठता है कि उसका वीडियो  अपने आप ही वायरल हो जाता है. तो वहीं कुछ लोग जानबूझकर ऐसा काम करते हैं कि वह वायरल हो सके. सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में वायरल होने की जैसे होड़ सी लग गई हो. इन दिनों एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शादी के तुरंत बाद हनीमून पर इस कपल ने ऐसे कपड़े पहन लिए हैं कि लोग सवाल पूछ रहे हैं ऐसे कपड़े कौन हनता है. देखिए हनीमून का वायरल हो रहा है यह वीडियो. 


हनीमून पर पहने अजीब कपड़े


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है.  कपल शादी के बाद हनीमून पर गया हुआ है. लेकिन उनकी वीडियो देखने के बाद देखने वाले कह रहे हैं यह किस प्रकार का हनीमून है ऐसे कपड़े हनीमून पर कौन पहनता है. दरअसल वीडियो में कपल  फैंसी डिज़ाइनर कपड़ों में नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में पहनने वाले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसीलिए लोग थोड़े से हैरान हैं. 


हनीमून किसी के भी जीवन का एक खास मौका होता है और ऐसे में हनीमून पर होने वाली हर चीज खास होती है. उसे दौरान लोग बेहद खास कपड़े पहनना चाहते हैं. लेकिन इस कपल ने इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @arielmpennington नाम के यूजर द्वारा अपलोड किया गया है. काफी लोग इस वीडियो को  देख रहे हैं.






 


पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे वीडियो


सोशल मीडिया के इस दौर में  इंसान कुछ भी करें. उसे वह सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी करता है. लेकिन कभी कभार वह ऐसी चीज भी शेयर कर देता है जो कि शायद उसे नहीं करनी चाहिए. और इसी के चलते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: प्लेन के अंदर एयर होस्टेस ने किया कुछ ऐसा, वीडियो रिपीट कर-कर के देख रहे हैं लोग