Trending Video: सोमवार शाम को यूरोप के आसमान में एक रहस्यमयी नीला सर्पिल दिखाई दिया, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों में उत्सुक्ता और असमंजस दोनों पैदा हो गए. यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, नॉर्वे, जर्मनी, यूक्रेन, डेनमार्क और पोलैंड सहित कई देशों के प्रत्यक्षदर्शियों ने आसमान में इस लाइट को घूमते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और ये देखते ही देखते वायरल हो गया. यह शानदार सर्पिल आकृति कई मिनटों तक आसमान में दिखाई दिया, फिर धीरे-धीरे गायब हो गया. इसे लेकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह कोई एलियन या फिर अंतरिक्ष की घटना हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों ने तुरंत इस आकृति को लेकर स्पष्टीकरण भी दे दिया. आइए आपको बताते हैं.
यूरोप के आसमान में क्या दिखा
दरअसल, यूके की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान एजेंसी, मेट ऑफिस के अनुसार, तेज लाइट का यह चमकदार सर्पिल संभवत संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च के बाद हुआ था. एक्स पर एक पोस्ट में, एजेंसी ने बताया कि रॉकेट का जमे हुए निकास प्लम ऊपरी वायुमंडल में घूमता हुआ दिखाई दिया, जो सूरज की लाइट्स को रिफ्लेक्ट करता है और ऐसा दिखाई देता है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाता है. हाल ही में एलन मस्क के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस कंपनी ने पुष्टि की है कि उसका एक फाल्कन 9 रॉकेट सोमवार को लोकल टाइम दोपहर लगभग 1:50 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. यह मिशन गोपनीय था और अमेरिकी राष्ट्रीय टोही कार्यालय की ओर से भेजा गया था.
क्यों बनी ऐसी आकृति, जान लीजिए हकीकत
फाल्कन 9 एक Reusable two-stage rocket है जिसे उपग्रहों जैसे पेलोड को पृथ्वी पर वापस लौटने से पहले कक्षा में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैसे ही पहला चरण नीचे उतरता है, यह एक्सट्रा फ्यूल छोड़ता है, जो रॉकेट की स्पीड और अत्यधिक ऊंचाई की वजह से एक सर्पिल पैटर्न बनाता है. यह जमा हुआ फ्यूल फिर सूरज की रोशनी को पकड़ता है, जिससे जमीन से दिखने वाला चमकदार नजारा बनता है. रॉकेट लॉन्च के बाद इस तरह के खगोलीय भंवर कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन वे उन लोगों को मोहित करने में कभी असफल नहीं होते जो उन्हें देखने के लिए भाग्यशाली हैं.
यूजर्स ने भी किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीर वायरल हुई इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई. जिसके बाद लोगों ने इसे लेकर एक हव्वा सा बना दिया. हालांकि इसके बाद तुरंत वैज्ञानिकों ने इसकी असलियत बताई तब जाकर लोगों की उत्सुक्ता को विराम लगा. एक यूजर ने लिखा...क्या नजारा है, ऐसा लगा अंतरिक्ष सामने आ गया है. एक और यूजर ने लिखा...क्या कहने, शानदार नजारा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे लग ही रहा था कोई झोल होगा.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल