Panda Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो सामने आते ही रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स के दिलों की धड़कन बना हुआ है. जिसे देख यूजर्स का दिल बर्फ की तरह पिघलता जा रहा है. वीडियो में दिख रहा नटखट पांडा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देख यूजर्स उसके वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.
दरअसल जब भी जानवरों की बात आती है तो अलग-अलग लोगों की अलग-अलग पसंद होती है. वहीं पांडा ही एक ऐसा जानवर है जिसे देख यूजर्स दूसरे किसी जानवर की ओर देखना ही भूल जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक शरारती पांडा को देखा जा रहा है. जो की बर्फ के बीच मस्ती करते नजर आ रहा है. वहीं उसकी शरारत भरी मस्ती लाखों यूजर्स का दिल जीत रहा है.
वीडियो हो रही वायरल
वायरल हो रही यह वीडियो Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक पांडा को बर्फ में घूमते हुए दिखाया गया है. वीडियो में शरारती पांडा मुलायम बर्फ पर लेट कर सरकते और खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि यूजर्स इसे देखते ही रहना पसंद कर रहे हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दिल जीत रहा वीडियो
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं और यूजर्स इसे लगातार शेयर करते हुए 25 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट कर चुके हैं. यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते हुए एक सबसे प्यारा वीडियो बताया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने दिल जीत लेने वाला मनमोहक वीडियो कहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शादी से पहले दुल्हन ने स्टेज पर लगाए ठुमके