Panda Playing in Snow Video: दुनिया के सबसे खूबसूरत जानवरों में पांडा का भी नाम आता है. ये देखने में बेहद क्यूट लगते हैं और हमेशा अपनी हरकतों से लोगों के दिल में एक खास जगह बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यह वीडियो लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर रहा है. 


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक पांडा बर्फ की सफेद चादर में अठखेलियां करता नजर आ रहा है. ये नजारा देखकर लोग बेहद मायूस हो रहे हैं और कुछ ऐसा ही करने की इच्छा जता रहे हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के हैंडल से शेयर किया गया है. 19 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों ने इसे शेयर भी किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पांडा का इस तरह का वीडियो सामने आया हो. पांडा की हरकतें देखकर भी लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं.






वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काश हमारी किस्मत भी इनकी तरह होती.', एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा नजारा है.', एक और यूजर ने लिखा,  'मुझे पांडा बहुत अच्छे लगते हैं.' वीडियो पर कई और यूजर्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें-


Bhabhi Dance Video: 'खुला है मेरा पिंजरा...', गाने पर भाभी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो