Trending Pakistani Viral Girl Ayesha Video: लता मंगेशकर के गाए गाने "मेरा दिल ये पुकारे" पर डांस करती पाकिस्तानी महिला आयशा रातों-रात इंटरनेट सनसनी बन गईं और उनके एक साथ इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स भी बढ़ गए. हाल ही में उन्होंने डांस करते हुए अपना एक पुराना वीडियो, अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने इस बार शाहरुख खान के गाने पर धमाकेदार डांस करके लोगों की दिल की धड़कने फिर से बढ़ा दी हैं.

एक इवेंट में स्टेज पर डांस करती पाकिस्तानी लड़की आयशा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. आयशा ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है और ये भी बताया कि ये एक पुराना यादगार वीडियो है. वीडियो में आयशा फिर से एक बॉलीवुड गाने पर थिरकती नजर आ रही है और ये गाना शाहरुख खान फिल्माया गया है, जो फिल्म बिल्लू का है.

वीडियो देखें:

यूजर्स को पसंद आया वीडियो

छोटे सी क्लिप में, आपने देखा कि आयशा के साथ दो अन्य लोग स्टेज पर बड़े जोश के साथ नाच रहे हैं, वहीं मौजूद कई लोगों को उनके लिए ताली बजाते और चीयर्स करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो एक दिन पहले ही शेयर किया गया है और शेयर किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी आए हैं और कई लोगों ने कमेंट बॉक्स को दिल वाले इमोजी से भर दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, "आपका डांस शानदार है." एक दूसरे ने लिखा, "आपका शालीनता से किया गया डांस बहुत बढ़िया लगता है."

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल