Trending Animal Video: पालतू जानवर पालने का शौक अनगिनत लोगों को होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जंगली जानवरों को पालना और उनके साथ खेलने का जिगरा रखते हैं. आपकी कल्पना के परे एक पाकिस्तानी शख्स ने पालतू जानवरों के रूप में शेरों के झुंड को पाल रखा है, जिनके शॉकिंग वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है. ये शख्स उनको ट्रेनिंग देता है और इतना ही नहीं अपने दोस्तों को इन जंगली मांसाहारी जानवरों के साथ खेलने के लिए बुलाता भी है.

एक चौकाने वाला वीडियो हाल ही में इस शख्स ने शेयर किया है, जिसमें एक आदमी पर उसके पालतू शेरों ने हमला बोल दिया, जब वह अपने हाथों से उनको सहलाकर उनके साथ खेल रहा था. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो राजे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गुस्से से भरी दो शेरनियां शख्स की ओर दौड़ पड़ती हैं, जो उनके साथ खेलने की कोशिश कर रहा था.

वीडियो देखिए:

क्या हुआ आगे...

वायरल वीडियो में आपने देखा कि पहले वो एक शेरनी के साथ दिखाई देता है और ये शेरनी इस आदमी पर हमला करने के लिए कूद पड़ती है और तभी दूसरी शेरनी भी उसका साथ देने वहां आ जाती है. दोनों खूंखार जानवरों को देखकर इस शख्स की सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है. तभी वहां एक दूसरा आदमी उसकी मदद करने के लिए आ जाता है और इस शख्स की वहां से बच निकलने में मदद करता है. दो गुस्सैल शेरनियों के हमले से वो शख्स बिलकुल सहम जाता है और वहां से भाग निकलता है.

यूजर्स ने उठाए सवाल

पाकिस्तानी शख्स ज़ाहिद ख़िज़र के 6K से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वो शेरों के साथ ऐसे चौंकाने वाले वीडियो अक्सर अपने अकाउंट से पोस्ट करते रहते हैं. इन जंगली खतरनाक जानवरों को पालतू जानवरों के रूप में पालने के लिए उनकी अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स आलोचना करते हुए पाए जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "शेर को पालतू जानवर के तौर पर नहीं रखा जाता है.." दूसरे ने लिखा कि, "शेर को पालतू रखना कैसे कानूनी है.."

ये भी पढ़ें: OMG! एक शख्स ने ऑर्डर की 6 लाख रुपये की इडली...!