Trending Video: शादी के जश्न तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी को तलाक पर खुशी मनाते देखा है? पाकिस्तान में एक महिला ने अपने तलाक का जश्न इतने धूमधाम से मनाया कि वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. महिला उछल उछलकर अपने तलाक की खुशी में डांस किए जा रही है जिसे देखकर लोग हैरान हैं और सोचने पर आमादा हैं कि तलाक का इस तरह से जश्न तो छोड़ो जश्न भी कौन मनाता है. जी हां, शादी के बाद खुशियां मनाना आम बात है, लेकिन तलाक के बाद जश्न? पाकिस्तान में एक महिला ने अपने तलाक का ऐसा धमाकेदार जश्न मनाया कि वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया.

महिला ने अपने तलाक का मनाया जोरदार जश्न

वायरल वीडियो में महिला को शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. चेहरे पर सुकून, हाथों में जोश और कदमों में मस्ती जैसे उसने किसी बंधन से आजादी पा ली हो. वीडियो के बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक बज रहा है, और वहां मौजूद लोग इस पल को एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने लिखा..." पाकिस्तानी समुदाय में तलाक को मौत की सजा की तरह माना जाता है. खासकर महिलाओं के लिए.

मुझे बताया गया कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई, मुझे इसका अफसोस होगा, मेरी जिंदगी और खुशियां खत्म होने जा रही हैं? रहने भी दो. फैसला अभी भी आता है, लेकिन सोचो क्या? मैं तलाक होने पर डांस करुंगी. मैं तलाक के बाद हंस रही हूं. जीवन उतना बुरा नहीं है जितना मुझे बताया गया था."

यह भी पढ़ें: किसके नाम दर्ज है बर्फ में दबकर सबसे ज्यादा दिन तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड, हैरान रह जाएंगे आप

भड़के यूजर्स

वीडियो को azima_ihsan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जिंदगी की बर्बादी की खुशी मना रही है. एक और यूजर ने लिखा...इस महिला का पति इससे ज्यादा खुश होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसकी हरकतें बता रही है कि इसके पति ने इसे क्यों तलाक दिया होगा.

यह भी पढ़ें: पूरे ससुराल में डर का माहौल है! बहू की बॉडी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो