पाकिस्तान ने हाल ही में आजादी का जश्न मनाया, इस मौके पर वहां हर तरफ हरे झंडे, देशभक्ति के नारे और भीड़  में जोश दिखाई दिया. लेकिन इस बार जश्न में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने माहौल को बिल्कुल ही बदल दिया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी. दरअसल पाकिस्तान के आजादी महोत्सव में एक लड़की स्टेज पर पहुंची और देशभक्ति गीत या कोई सूफियाना गाना गाने की बजाय बॉलीवुड फिल्म सैयारा का मशहूर रोमांटिक गाना सैयारा गाने लगी. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ तो झूमने लगी लेकिन इंटरनेट पर यह परफॉर्मेंस मीम्स और जोक्स का नया खजाना बन गई. 

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

वीडियो के वायरल होते ही भारतीय और पाकिस्तान यूजर्स ने कमेंट की बाढ़ ला दी. किसी ने लिखा हमारे इंडिया में सैयारा चल रहा है और पाकिस्तान में भैयारा. वहीं एक और यूजर ने कहा आजादी नहीं बर्बादी है यह. इसके अलावा एक और यूजर ने मजाकिया कमेंट में लिखा कि गाना तो अपने देश का ले लेते इंडिया का गाना क्यों गा रही हो. वहीं एक शख्स ने जिन्ना का नाम लेते हुए लिखा जिन्ना भी सोच रहे होंगे कि इनके लिए अलग देश बनवाया था. 

वीडियो मचाया धमाल 

इंस्टाग्राम और एक्स पर यह वीडियो आग तरह फैल रही है. किसी ने लड़की के गाने की तुलना कॉन्सर्ट से की तो किसी ने लिखा ये जश्न ए आजादी नहीं बॉलीवुड नाइट लग रही है. एक मीम में तो यूजर ने लड़की को फिल्मी हीरोइन बताते हुए लिखा यह आजादी की जश्न कम फिल्म प्रमोशन ज्यादा लग रहा है. वहीं भारतीयों ने भी इस वीडियो को मजाक में बदल दिया एक यूजर ने लिखा है कि हमारे यहां आजादी के दिन देशभक्ति के गाने बजते हैं, उधर रोमांस चल रहा है. वही किसी ने तंज करते हुए कहां लगता है स्क्रॉल करते-करते पाकिस्तान पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- अफगान जलेबी पर थिरके IIT के छात्र! ऐसी मटकाई कमर कि लोगों को याद आ गई नोरा फतेही- वीडियो वायरल