Cricket Fan Viral Video: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) केवल एक मैच जीत पाई है. जिससे सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तान टीम की काफी किरकिरी हो रही है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स अब पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को आड़े हाथों ले रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम दोनों के ही हाथों बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जिसे लेकर हर कोई सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम को ट्रोल कर रहा है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को हाथ में झंडा लिए अपनी टीम को सपोर्ट करते देखा जा रहा है.

इस दौरान एक भारतीय क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी फैंस के हाथ में दिख रहे झंडे को देख उसे बताता है कि उसका झंडा उल्टा है जिसे वह सीधा कर ले. इस पर वह शख्स भारतीय फैन्स को थैंक्स का इशारा कर अपने देश के झंडे को सीधा कर लेता है. इस पर वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा शख्स मजे लेते हुए कहता है 'और इन्हें कश्मीर चाहिए.'

फिलहाल शख्स का इतना कहना ही काफी है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में व्यूज मिलने के साथ ही यूजर्स के फनी रिएक्शन मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Video: शख्स ने खूंखार बाघ को बनाया पालतू