अगर आपको लगता है कि बस में सफर का मतलब सिर्फ तंग सीटें, खड़खड़ाते शॉक एब्जॉर्बर और खिड़की से आती धूल है, तो जनाब पाकिस्तान की ये लग्जरी बस आपका भ्रम चकनाचूर कर देगी. यहां सीटें नहीं, बल्कि पर्सनल रूम हैं. खिड़की से झांकते खेत-खलिहान नहीं, बल्कि सामने टीवी स्क्रीन पर चल रही मूवी है. और वो भी तब, जब आप कंबल ओढ़कर बिस्तर पर आराम से लेटे हों, जैसे किसी क्रूज शिप के प्राइवेट केबिन में हों. ऊपर से डबल-डेकर डिजाइन, कार जैसे साइड डोर और इंटीरियर ऐसा कि देखकर होटल के कमरे भी शर्मा जाएं. सफर में लग्जरी का ये लेवल देखकर लोग कह रहे हैं “ये बस है या एयरपोर्ट लाउंज?”
पाकिस्तान की लग्जरी बस देख उड़े लोगों के होश
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस लग्जरी डबल-डेकर बस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बस का निचला हिस्सा कार स्टाइल के दरवाजों के साथ बना है, जबकि अंदर हर यात्री के लिए अलग स्लीपिंग केबिन, सॉफ्ट मैट्रेस, मोटा कंबल, टीवी स्क्रीन और चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. लाल-सुनहरे पर्दे, वुडन फिनिशिंग और नीट-एंड-क्लीन इंटीरियर इसे और प्रीमियम बना देते हैं.
बाहर “SUPPORT DISABILITY” का लोगो भी है, जो बताता है कि ये बस दिव्यांग यात्रियों के लिए भी पूरी तरह फ्रेंडली है. वीडियो देखकर कई लोग कह रहे हैं कि ये बस सफर नहीं, बल्कि चलते-फिरते फाइव-स्टार होटल का अनुभव देती है और अगर पाकिस्तान में रोड ट्रिप करनी हो तो इससे बेहतर ऑप्शन शायद ही मिले.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स बोले, काश हमारे पास होती
वीडियो को @interesting_aIl नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भिखारियों के पास इतना पैसा आया कहां से? एक और यूजर ने लिखा...काश भारत के पास भी होती, एक दम मस्त लग रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...विश्वास नहीं हो रहा कि ये बस पाकिस्तान में है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल