Jugaad Trending Video: अक्सर ऐसा होता है कि बड़ी सी बड़ी चार पहिया गाड़ी भी बड़ी फैमिली के आगे छोटी लगने लगती है. बड़े लोगों को तो बैठने के लिए सीट चाहिए ही होती है, लेकिन बच्चों के लिए जगह नहीं बचती है तो उन्हें गोदी में बैठा लिया जाता है. हालांकि, बच्चे थोड़े बड़े होते हैं तो उन्हें हमेशा गोदी में या कहीं और एडजस्ट करने में दिक्कत भी होती है. ऐसे में क्या किया जाए कि नई बड़ी गाड़ी भी न लेनी पड़े और उसी कार में सब लोग आराम से बैठ जाएं. इस जुगाड़ को देखकर आपको इस प्रश्न का जवाब मिल जायेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसे मोडिफाइड कर दिया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. जहां कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसा जुगाड़ देखकर भड़क भी रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर कई गाड़ियां दौड़ रही हैं और आगे जो एक कार जा रही है उसकी डिग्गी को ऐसे मोडिफाइड कर दिया गया है कि उसमें तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ ही है और उनके झांकने के लिए जाली भी बनी हुई है. एक तरह से ये किसी पिंजड़े से कम नहीं लगता है.

वीडियो देखिए:

वायरल है ये जुगाड़ वीडियो

पाकिस्तान का ये चौंकाने वाले वीडियो (Pakistan Viral Video) ऑनलाइन सामने आते ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कराची में कैप्चर किया गया है. सड़क पर चलने वाले अन्य यात्री उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने सड़क पर इस कार को देखा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे तीन बच्चे एक पिंजरे जैसे कंटेनर के अंदर ठूंस दिए गए हैं, जिसे कार के पिछले बम्पर से जोड़ा गया है. इस जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) को देखकर हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ें: सवारी के दौरान महिला ने ऑटो वाले भईया का बनाया बढ़िया स्केच