Vikas Divyakirti Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय दे रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान पर फिर से स्ट्राइक करनी चाहिए तो कुछ लोग आतंकवाद के खात्मे की बात कर रहे हैं. वहीं इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो फैक्ट पर बात कर ये बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान खुद को खत्म कर रहा है. कोचिंग देने वाले दिव्यकीर्ति सर का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान को पेट से बता रहे हैं.
कश्मीर मुद्दे पर दिया लेक्चरदरअसल विकास दिव्यकीर्ति सर ने यूपीएससी के छात्रों के लिए एक लेक्चर पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें मौजूदा कश्मीर के हालात और पाकिस्तान पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो में दिव्यकीर्ति सर ने बताया कि पाकिस्तान को लेकर कई लोग काफी नाराज हैं और उनका खून खौल रहा है, इसीलिए उन्होंने ये लेक्चर बनाने की तैयारी की.
'चीजों को एक तरह से देखना गलत'इस वीडियो में दिव्यकीर्ति सर को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस तरह के हालात में धैर्य काफी जरूरी है. उन्होंने बताया कि सभी चीजों को मिलाकर एक नहीं करना चाहिए, हर चीज को अलग तरह से देखना चाहिए. इस मामले में कई तरह के एंगल चल रहे हैं, जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि ये पाकिस्तान ने किया है, कुछ लोग कह रहे हैं मुसलमानों ने ये किया है. ऐसे में सबसे आसान उन लोगों को भड़काना होता है, जो काफी ज्यादा इमोशनल होते हैं.
कभी भी हो सकता है बलूचिस्तानइस लंबे वीडियो के बीच में दिव्यकीर्ति सर कहते हैं कि पाकिस्तान पेट से है, उससे बलूचिस्तान कभी भी हो सकता है, बधाई हो बलूचिस्तान हुआ है... इस पर सभी बच्चे ताली बजाने लगते हैं. दिव्यकीर्ति कहते हैं कि पाकिस्तान के एक नहीं बल्कि दो-तीन बच्चे होने वाले हैं. इधर सिंध ओवरड्यू है, कभी भी खबर आ सकती है, लेकिन बलूचिस्तान प्रीमेच्योर बेबी है और वो कभी भी हो सकता है. उनके वीडियो की यही क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
लोग लेने लगे मजेविकास दिव्यकीर्ति सर के इस वीडियो पर लोग अब खूब मजे भी ले रहे हैं, लोगों को पाकिस्तान की चुटकी लेने का मौका मिल गया है और वो पूछ रहे हैं कि कब पाकिस्तान का बच्चा होने वाला है. कुछ यूजर्स दिव्यकीर्ति सर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस पूरे मसले को आसानी से समझा दिया है. फिलहाल लोग उनके इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - खाटूश्याम गई महिला से वॉशरूम इस्तेमाल करने के वसूल लिए 805 रुपये, सोशल मीडिया पर मचा बवाल