सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो बलूचिस्तान इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी सेना के जवान और बलूचिस्तान के प्रदर्शनकारी आमने-सामने खड़े हैं. दोनों तरफ से हालात काफी तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं. माहौल पूरी तरह बिगड़ा हुआ दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ओर से लोग एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंक रहे हैं. सड़क पर हर तरफ पत्थर ही पत्थर बिखरे पड़े हैं. कुछ लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं तो कई लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सेना के जवान ढाल और हेलमेट पहनकर प्रदर्शनकारियों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारी पूरी ताकत से पत्थरबाजी कर रहे हैं.
पाक आर्मी से फिर भिड़े बलूची बाशिंदे
बलूचिस्तान में अक्सर पाकिस्तानी सेना और वहां के स्थानीय लोगों के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. हालांकि, अभी तक इस झड़प में किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां माहौल कितना खराब हो चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग सेना की सख्ती पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ प्रदर्शनकारियों के तेवर को लेकर चिंता जता रहे हैं. कुल मिलाकर बलूचिस्तान एक बार फिर तनाव के कारण सुर्खियों में आ गया है. हालांकि एबीपी लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्यों है नाराजगी
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला इलाका है. यहां बलूच जाति के लोग रहते हैं. ये लोग लंबे समय से पाकिस्तान सरकार से नाराज हैं. इसकी कई वजहें हैं. सबसे पहली बात यह है कि बलूचिस्तान के पास बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन हैं जैसे गैस, खनिज, सोना और दूसरी कीमती चीजें. लेकिन वहां के लोगों का आरोप है कि इन चीजों से जो पैसा आता है, वो इस इलाके के लोगों पर खर्च नहीं होता. सरकार ये पैसा बाकी हिस्सों में खर्च कर देती है. इससे वहां के लोग खुद को गरीब और नजरअंदाज महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पाकिस्तान के जल्द टुकड़े होने वाले हैं. एक और यूजर ने लिखा...गरीबों को मत सताओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये हो क्या रहा है दुनिया में.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं