Pahalgam Viral Video: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ यह पिछले कुछ सालों से भारत में हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला है. इस हमले में मिली जानकारी के मुताबिक 26 लोग जान गंवा चुके हैं. तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बता दें यह हमला पहलगाम में एंजॉय करने गए सैलानियों पर किया गया था. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी आए थे.
तो वहीं कुछ विदेश से भी आए थे. सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले से जुड़े बहुत से वीडियो दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियो में कुछ वीडियो आतंकी हमला होने से पहले के हैं. तो वहीं कुछ वीडियो आतंकी हमला होने के दरमियान के हैं. तो इसके अलावा कुछ वीडियो हमले के बाद के हैं. इन वीडियो को देखने के बाद आप आपकी आंखें गुस्से और आंसू से भर जाएंगी.
पीठ पर पर्यटक को ले जाता दिखा लोकल कश्मीरी
कश्मीर घाटी में आकर आतंकवादियों ने न सिर्फ पर्यटकों पर हमला किया बल्कि उन्होंने कश्मीर में स्थापित हुई शांति पर भी हमला किया. इस हमले के बाद कश्मीर का टूरिज्म कितना प्रभावित होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको मानवता दिखाई देगी. एक लोकल कश्मीरी पर्यटक को अपनी पीठ पर उठाकर रेस्क्यू करता हुआ नजर आ रहा है. लोग इस कश्मीरी व्यक्ति की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शहीद विनय नरवाल की पत्नी का भावुक कर देने वाला वीडियो
हरियाणा के 25 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी को अभी 10 दिन भी नहीं हुए थे. विनय अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गए हुए थे और यहां आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी. शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी उन्हें आखिरी विदाई देते वक्त बहुत भावुक नजर आईं. वीडियो देखकर आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.
हमले के ठीक बाद का वीडियो
पहलगाम टेरर अटैक के इस वीडियो में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी और उनके साथ एक महिला खड़ी नजर आ रही हैं.शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी एक लोकर कश्मीरी से बात करते हुए कैसे एक आतंकवादी आया और उसने गोली मार दी. इसके बाद लोकल कश्मीरी से महिला कह रही है "मेरे पति को बचा लो" इसके बाद लोकल कश्मीरी व्यक्ति हमले में घायल एक व्यक्ति को के लिए बोतल देता है. इस वीडियो को देखकर आपका दिल दहल जाएगा.
मौत से पहले का आखिरी वीडियो
इस वीडियो में दिखाई दे रहा कपल दक्षिण भारत से कश्मीर घूमने आया. जो अपनी कश्मीर यात्रा के बारे में जानकारी दे रहा है. वीडियो में दोनों ही पति पत्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं. और शिकारा की सैर का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन थोड़ी ही देर बाद महिला के पति को आतंकवादी गोली मार देते हैं. वीडियो देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.
लोकल कश्मीरियों ने की मदद
इस वीडियो में पहलगाम हमले के बाद वापस आ रहे टूरिस्ट बस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तो उन टूरिस्ट को लोकल कश्मीरी खाने का सामान और पानी की बोतलें देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह कह रहे हैं. आप लोगों को कोई भी जरूरत हो तो हमें बताइए. आप यहां खाना खाने के लिए रूक सकते हैं. लोग लोकल कश्मीरियों के इस काम की काफी सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में कैसे मारे जाते हैं आतंकी, पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर ने बता दिया सच