जंगल के एक शांत कोने में अचानक हलचल मच गई, जब पांच खूंखार कुत्तों ने एक मॉनीटर लिजार्ड यानी गोह को घेर लिया. छोटी-सी जलधारा के किनारे शुरू हुई इस भयंकर जंग में कुत्तों ने पूरी ताकत झोंक दी. तेज दांतों से गोह को जकड़ा, उछाल-उछाल कर पटका और अपने शिकारी पंजों से उसे बेदम करने की कोशिश की. लेकिन गोह भी जंगल की जानी मानी योद्धा निकली. उसने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी, पंजों और पूंछ के वार से मुकाबला किया और आखिरकार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. इस भयंकर भिड़ंत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
जंगल में मॉनिटर लिजार्ड को कुत्तों ने घेरा
जंगल की दुनिया में हर दिन कोई न कोई नई जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस बार जो भिड़ंत हुई, उसने सबको दंग कर दिया. एक मॉनिटर लिजार्ड यानी गोह और पांच कुत्तों के बीच जंगल के छोटे से नाले के किनारे भयंकर टकराव हुआ. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसें थम गई हैं. जैसे ही गोह पानी के किनारे अपने रास्ते बढ़ रही थी, वैसे ही झाड़ियों से पांच कुत्तों का झुंड अचानक उस पर टूट पड़ा. उन्होंने गोह को चारों तरफ से घेर लिया और एक कुत्ते ने फुर्ती से उसके ऊपर झपट्टा मारा. देखते ही देखते लड़ाई तेज हो गई. कुत्तों ने उसे अपने नुकीले दांतों से दबोच लिया, हवा में उछाला और बुरी तरह नोचने की कोशिश की.
गोह ने भी किया पलटवार
गोह भी कोई मामूली शिकार नहीं थी. उसने अपनी मजबूत पूंछ और नुकीले पंजों का इस्तेमाल करते हुए ताबड़तोड़ पलटवार किया. एक झटके में उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और जैसे ही एक कुत्ता थोड़ा पीछे हटा, वह तेजी से भाग निकली. वीडियो को देखकर यूजर्स भी सहम गए हैं और तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को animalsattackinganimals नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अपने इलाके में तो कुत्ते भी शेर होते हैं. एक और यूजर ने लिखा...मॉनिटर लिजार्ड की हिम्मत की दाद देनी होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये कुत्ते किसी से भी लड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल