Paan Dosa: ​अक्सर सोशल मीडिया पर दुकानदारों की तरफ से खाने की चीजों में एक्सपेरिमेंट करने के किस्से वायरल होते रहते हैं. कभी को फेंटा मैगी लेकर आ जाता है तो कोई समोसे में नूडल्स भर देता है. जिन कुछ लोग तो पसंद  करते हैं लेकिन कई लोग इस तरह की चीजें देखना भी पसंद नहीं करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही खाने की डिश का वीडियो सोशल वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है.  



साउथ इंडियन डिश की बात हो और डोसा का नाम आए ऐसा हो नहीं सकता है. वायरल हो रहा वीडियो डोसा की है. आपने मसाला डोसा, पनीर डोसा, प्लेन डोसा, ओनियन बटर डोसा, रवा डोसा तो खाए होंगे लेकिन क्या आपने पान डोसा खाया है. जी हां हम पान डोसे की बात कर रहे हैं. जब पान डोसे की बात हो रही है तो साफ है कि इस डोसा का रंग और रंगत दोनों किसी आम डोसा से अलग ही होगा.

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति को डोसा बनाते हुए देखा जा रहा है. ये शख्स कोई नार्मल दिखने वाला डोसा नहीं बनता है, इस डोसे का रंग हरा होता है. व्यक्ति इस डोसा में स्वाद देने के लिए गुलकंद, मुलेठी, सौंफ, नारियल पाउडर जैसे चीजें डालता है.






लोगों ने दी प्रतिक्रिया


सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि व्लॉगेर्स वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो ये तो कह दिया कि कुछ दिन में तम्बाकू डोसा आएगा. तो कुछ यूजर्स इस कलयुग का पीक बता रहे हैं.


यह भी पढ़ें- ​ChatGPT की मदद से छात्र ने किया था होमवर्क, एक चुक ने खोल दी पोल