Orangutan Viral Video: रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त होने के बाद हर किसी को वाइल्ड लाइफ अपनी ओर खींचते नजर आती है. ऐसे में जहां कुछ लोग रोमांच से भरे सफर में जाने के साथ ही जानवरों की दिनचर्या को पास से देखने के लिए जंगल सफारी के मजे लेते देखे जाते हैं वहीं कुछ लोगों को शहरों के बीच बने चिड़ियाघर का रुख करते देखा जाता है. हाल ही में एक चिड़ियाघर का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही एक वीडियो में ओरंगउटान को देखा जा रहा है, जो की काफी हैरतअंगेज अंदाज में पर्यटक से खाना मांगते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का हंसते-हंसते बूरा हाल हो गया है. दरअसल चिड़ियाघर घूमने के दौरान लोग वहां रहने वाले पशु-पक्षियों को खाने के लिए फल और कुछ अन्य तरह की सब्जियां ऑफर करते नजर आते हैं.
वीडियो को लूप में देख रहे यूजर्स
वीडियो में हमें भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. एक ओरंगउटान को अपने बाड़े में खड़े होकर गुस्से से एक महिला से खाने की डिमांड करते देखा जा रहा है. जिसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे की कोई छोटा बच्चा खाने की जिद कर रहा हो. इस वीडियो को एक बार देख यूजर्स इसे अनदेखा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स लूप में इस वीडियो को निहारते देखे जा रहे हैं.
यूजर्स का ध्यान खींच रही वीडियो
वायरल हो रही यह क्लिप सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखी और शेयर की जा रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. यहीं कारण है कि यूजर्स इसे तेजी से शेयर करने के साथ ही इसे देख अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बिल्ली ने चूहे को मारा चांटा तो हुआ ऐसा पलटवार,