Orange Ice Cream Flavors Making Process: दुनिया में आइसक्रीम खाने के शौकीन लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई चाव से आइसक्रीम खाता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जिस आइसक्रीम को आप इतना मजे लेकर खाते हैं, वह बनती कैसे है? अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आइसक्रीम बहुत सफाई से बनाई जाती होगी, तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप आपका मन घिना जाएगा. 


दरअसल इस वीडियो में ऑरेंज आइसक्रीम का मेकिंग प्रोसेस दिखाया गया है. आपने भी कभी न कभी तो ऑरेंज आइसक्रीम जरूर खाई होगी और आपको काफी टेस्टी भी लगी होगी. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप न तो खुद कभी ऑरेंज आइसक्रीम को हाथ लगाएंगे और ना ही कभी अपनों को लगाने देंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी गंदी तरीके से आइसक्रीम बनाई जा रही है. पॉप्सिकल के घोल को मिलाकर आइसक्रीम बनाया जा रहा है. 


वीडियो देखकर आ जाएगी घिन


फैक्टरी में इतनी गंदगी है कि देखकर घिन आ जाए. अब आप जरा सोचिए कि ऐसी आइसक्रीम खाने के बाद आपके शरीर और स्वास्थ्य का क्या हाल होगा. अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अक्सर ऑरेंज आइसक्रीम खाते रहते हैं तो आपको इस वीडियो को देखकर सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि ये ऑरेंज आइसक्रीम तो बीमारियों का घर है. 



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का दिमाग भी घूम गया है. एक यूजर ने कहा, 'हार्मफुल कलर और मिलावट को देखने के बाद मैं तो इसे दोबारा कभी नहीं खाऊंगा'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये देखने के बाद कौन खाएगा कैंडी'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'जैसा भी हो इसको खाने में अलग ही मजा आता है.'


ये भी पढ़ें: यशराज मुखाटे ने 'लप्पू सा सचिन' पर बना डाला ऐसा गाना...कि लोगों की नहीं रुक रही हंसी, देखें VIDEO