सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी डांस का वीडियो, तो कभी कॉमेडी से जुड़ा वीडियो. लेकिन इन दोनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. यह वीडियो खासकर उन लोगों के लिए है, जिन लोगों को आइसक्रीम खाने का बहुत शौक होता है. 

आइसक्रीम का वीडियो वायरल 

इस वायरल वीडियो में अनहाइजीनिक तरीके से आइसक्रीम को बनाया जा रहा है. ऐसा देख लोगों का दिमाग खराब हो गया है और वह इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक दुकान का है, जहां पर एक आदमी आइसक्रीम बना रहा है.

आइसक्रीम की कीमत

जिस बर्तन में वह आइसक्रीम बना रहा है, वह बर्तन पूरा जंग लगा हुआ और गंदगी से भरा है साथ ही जो पानी वह इस्तेमाल कर रहा है, वह दिखने में बेहद गंदा नजर आ रहा है. इस आइसक्रीम को बनाने का तरीका देख अब लोगों को आइसक्रीम से नफरत होने लगी है. कैप्शन के मुताबिक इस आइसक्रीम की कीमत 10 रुपये है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को humbhifooodie नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन के साथ लोकेशन और आइसक्रीम का प्राइस भी मेंशन किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालें 7 दिन हुए हैं. अभी तक इसपर 10 लाख से ज्यादा लाइक आएं हैं और इस वीडियो को करीब 14 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

लोगों ने किया कमेंट

वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा है कि "है भगवान अब कभी नहीं खाएंगे." तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "अब से खाना बंद". तीसरे यूजर में लिखा कि"मेरी गलती मैंने यह रील देखी". एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- "मम्मी सही थी... सीवर का पानी इस्तेमाल करते हैं ये लोग". फिलहाल इस वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ते जा रहे हैं और लोग इसे देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-  Video: पालतू कुत्ते की तरह खतरनाक शेर और बाघ को टहलाता दिखा पाकिस्तानी शख्स, वीडियो हो रहा वायरल