Optical Illusion for IQ Test: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो इन दिनों कुछ खास तस्वीरों को नजर के सामने जरूर देखते होंगे. ऐसी तस्वीरें जिनमें सामने ही रहस्य छिपे होते हैं, मगर सामान्य दिमाग वालों के लिए उन्हें खोजना बड़ा मुश्किल होता है. कई बार तेज दिमाग वालों के लिए भी ऐसी तस्वीरों को हल करना थोड़ा मुश्किल पड़ जाता है. हालांकि अच्छी बात ये है कि रहस्य से जुड़ी इन तस्वीरों को हल करने से दिमाग और आंखों की भी अच्छी कसरत हो जाती है. 


आंखों के सामने ही छिपी बिल्ली


ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है. सामान्य सी नजर आ रही है तस्वीर में एक ऐसा रहस्य छिपा जिसे हल करना बहुत आसान नहीं होने वाला है. दरअसल तस्वीर सफाई कर रही महिला से जुड़ी है. महिला सफाई कर रही हैं मगर उनकी बिल्ली कहीं नजर नहीं आ रही है. खास बात है कि बिल्ली नजर के ठीक सामने ही हैं, मगर वो ऐसी जगह छिपी है जिसे खोजने में महिला को मुश्किल हुई.


आपको तस्वीर में छिपी उसी बिल्ली को खोज निकालना है. मगर शर्त ये है कि बिल्ली को खोजने को लिए सिर्फ दस सेकंड का समय मिलेगा. इससे आपकी तेज नजर और चीजों को खोजने में दिमाग की रफ्तार का भी पता चल सकेगा. अगर दस सेकंड के भीतर छिपी हुई बिल्ली को खोज निकाला तो आपका दिमाग सचमुच बहुत तेज हैं जो चीजों को खोजने में माहिर है.


देखिए तस्वीर



क्या आपने दस सेकंड के भीतर बिल्ली को खोज निकाला है? या फिर उसे खोजने में इससे ज्यादा समय लगा है. या फिर अभी तक बिल्ली को नहीं खोज पाएं है? अगर अभी भी बिल्ली नहीं खोज पाएं तो चिंता की कोई बात नहीं. यहां हम ये भी बताएंगे कि बिल्ली आखिर कहां छिपी है.


देखिए रिजल्ट



दरअसल बिल्ली महिला के पीछे दीवार पर छिपी है. उसके करीब में कपड़े भी टंगे हैं. ऐसे में बिल्ली को खोजने में किसी की भी दीवार पर सहज नजर नहीं जाएगी.


ये भी पढ़ें- स्कूल के फंक्शन में छात्रा ने किया इतना दमदार डांस, टीचर्स तक सीटी बजाने लगे - देखिए ये Video