इंटरनेट पर इन दिनों एक दिलचस्प ब्रेन टीजर वायरल हो रहा है. लोग घंटों अपनी आंखें गड़ाए उस छिपी हुई संख्या को ढूंढने में लगे हैं, जो एक तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से छिपाई गई है. ये खास ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऑनलाइन कैसीनो की ओर से उनके जन्मदिन के मौके पर बनाया गया है. कंपनी का नाम है जैकपॉटजॉय और इसके एलेक्स फेगेलसन ने कहा, "हम एक बड़ा जन्मदिन मना रहे हैं और यह इन चित्रों में छिपी संख्या है.

तस्वीर में रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट के बीच कोई एक संख्या छिपी है, जिसे सिर्फ वही लोग देख पा रहे हैं जिनकी नजर बहुत तेज है या जो ध्यान से देखते हैं. अगर आप भी सोचते हैं कि आपकी नजरें बाज जैसी तेज हैं, तो इस ब्रेन टीजर को जरूर आजमाएं. क्या आप उस छिपी हुई संख्या को ढूंढ सकते हैं?

10 में से 9 आसानी से पहचान सकते हैं संख्या

इंटरनेट पर इस वक्त एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर बड़े-बड़े लोग चकरा जा रहे हैं. इसमें एक छिपी हुई संख्या है, लेकिन पहली नजर में कुछ भी साफ नजर नहीं आता. ये तस्वीर जैकपॉटजॉय नाम की एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने अपने जन्मदिन पर बनाई है. तस्वीर में नीले रंग का घूमता हुआ डिजाइन दिख रहा है. ऊपर से देखने पर इसमें कोई संख्या नहीं दिखती. लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर 10 में से 9 लोग इस तस्वीर को थोड़ा ध्यान से और देर तक देखें, तो वो उस छिपी हुई संख्या को पहचान सकते हैं.

बेहद आसान है जवाब

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इसमें कुछ समझ नहीं आ रहा तो परेशान मत होइए. जैकपॉटजॉय के बॉस एलेक्स फेगेलसन ने बताया कि इस पहेली को हल करने का एक आसान तरीका है. तस्वीर को जूम आउट करें या उसे थोड़ा दूर से देखें. जैसे ही आप ऐसा करेंगे, अचानक से वो छुपी हुई संख्या आपकी आंखों के सामने आ जाएगी. तो अब बताओ, क्या आप देख पाए वो जादुई नंबर? (हिंट जवाब है 20, क्योंकि जैकपॉटजॉय अपना 20वां जन्मदिन मना रही है.)

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना