सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी का सिर घूम रहा है. तस्वीर में पीली और नीली गोल-गोल धारियां बनी हुई हैं जो आंखों को चकरा देती हैं. पहली नजर में आपको इसमें कुछ भी अलग दिखाई नहीं देगा लेकिन असल में इसमें एक खुफिया नंबर छुपा है. जो लोग इसे देख लेते हैं उन्हें "जीनियस" कहा जा रहा है और जो नहीं देख पाते वो बार-बार स्क्रीन पर आंखें गड़ाकर बैठ जाते हैं.

तस्वीर में छिपे नंबर को खोजने के लिए यूजर्स लगा रहे अपना दिमाग

इस तस्वीर में खास ट्रिक ये है कि धारियां इस तरह बनाई गई हैं कि दिमाग तुरंत पैटर्न को पकड़ नहीं पाता. कुछ सेकंड तक लगातार घूरने पर बीच की ओर आपको अजीब सा धुंधलापन दिखेगा. इसी धुंधलेपन में नंबर छिपा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर इसे देखकर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. किसी ने कहा "मुझे तो चक्कर ही आ गए", तो किसी ने लिखा "अब तो समझ आ गया मेरी आंखें कमजोर हैं". अगर आप भी खुद को ऑप्टिकल इल्यूजन का मास्टर मानते हैं तो कूद जाइए इस जंग के मैदान में और साबित कर दीजिए कि आप ही इस फील्ड के बादशाह हैं.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

ये रहा सही जवाब

तो बता दें कि इस तस्वीर में जो नंबर छुपा है वो है – 20. अगर आपने पहली ही बार में ये देख लिया तो समझ लीजिए आपकी आंखें और दिमाग दोनों बेहद तेज हैं. वहीं अगर बार-बार देखने के बाद भी आपको नंबर नहीं दिखा तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसी इल्यूजन पर लाखों लोग फेल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है और लोग अपने दोस्तों को चैलेंज कर रहे हैं “तू तो बड़ा होशियार है, जरा बता तो इसमें क्या लिखा है?” अब जिसने भी सही जवाब दिया वो खुद को "ऑप्टिकल इल्यूजन मास्टर" बता रहा है.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स