Charter Flight Dance Video: आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ नया और दिलचस्प तरीका अपनाते हुए नजर आते हैं. कोई अनोखी बारात के मध्यम से तो कोई अपने सरप्राइस डांस से शादी पर चार चांद लगा देता है. ऐसा ही एक वीडियो एक कपल का भी वायरल हुआ है. श्रुतिका और शुभम नाम के इस कपल ने अपनी शादी के रास्ते में एक चार्टर फ्लाइट में "तू मान मेरी जान" पर डांस करके सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

अपनी शादी में ट्रेंडिंग गानों पर डांस करके दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे का दिल जीतने की भरपूर कोशिश करते हैं और इस तरह से वो सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल अक्सर जीत लेते हैं. एक कपल ने भी ऐसा ही किया और ऑनबोर्ड ट्रेंडिंग सॉन्ग "तू मान मेरी जान" पर सुंदर डांस किया, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. छोटी सी क्लिप में श्रुतिका और शुभम को उनकी शादी के रास्ते में एक चार्टर फ्लाइट के अंदर देखा जा सकता है. इन दोनों ने खूबसूरत भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं और फ्लाइट में किंग के लोकप्रिय गाने पर थिरक रहे हैं. वहीं इनके डांस के दौरान इनके परिजन उनके लिए चीयर करते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं.

वीडियो देखिए:

 

हजारों फीट की ऊंचाई पर हुआ डांस

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर जय कर्मानी नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस दिलचस्प डांस वीडियो (Dance Video) को करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है जो अब वायरल हो गया है. कैप्शन के मुताबिक ये कपल 36 हजार की फीट की ऊंचाई पर डांस कर रहा था. कैप्शन में लिखा है कि, "इस तरह आप हवा में 36000 फीट पर रोल करते हैं."

ये भी पढ़ें: "जूली जूली" गाने पर चाचा का वीडियो वायरल...