Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे होंगे. वायरल होने और रील बनाने का भूत बच्चों और जवानों में तो है ही, लेकिन अब बूढ़े लोगों के सिर पर भी रील का भूत खूब नाच रहा है और सोशल मीडिया की चमक धमक से अब घर के दादा दादी भी अछूते नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण मिला है इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. जहां एक बूढ़ी औरत अपने पति को सीढ़ियों से बांधकर हाथ में डंडी लिए नाच रही है, डांस करते हुए इस बूढ़ी औरत ने गाना भी सिचुएशन के हिसाब से लगाया हुआ है.
दादी ने जाजा को बांधकर किया जबरदस्त डांस
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी महिला अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने पति के साथ जुल्मों सितम वाली रील बनाती दिख रही है. सीढ़ियों से बंधा निहत्था पति अपनी पत्नी को मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए गाने पर थिरकते हुए देख रहा है. बूढ़ी महिला अपने पति को विलेन समझकर उसे पहले तो बांध देती है, फिर आशा पारेख की तरह अपने पति को धर्मेंद्र समझते हुए उसे गाने के रूप में सवाल पूछती है, जिसके बाद पति भी हैरान रह जाता है. शायद अपनी बीवी का यह रूप वो पहली बार देख रहा है. वीडियो में साड़ी पहने ये महिला हाथ में डंडी लिए अपने पति को डराकर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है.
टुकुर टुकुर देखते रहे दादा जी
वायरल वीडियो में पति बेचारा लाचार होकर अपनी पत्नी को नाचते हुए ऐसे देख रहा है जैसे किसी ने उसे तलवार की नोक पर बांधा हुआ हो. महिला शानदार डांस कर रही है तो पति की एक्टिंग भी कुछ कम नहीं है. रस्सी से ऐसे बंधा हुआ है जैसे धर्मेंद्र का भूत उसमें आ गया हो. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल हो रहे यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Ahibaran singh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दादा जी क्या चाहते हैं, उनका जवाब भी सुनाओ. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा माहौल देखकर लगा रहा है कि कयामत नजदीक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दादा जी को खोल दो, वरना वो ऐसे ही मर जाएंगे.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल