Trending Skating: कहते हैं कि उम्र तो बस एक नंबर है (Age is just a number) अगर दिल और हौसला जवां हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं होता है. बिलकुल ऐसे ही इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने बुढ़ापे के बावजूद, उत्साह और खुशी के साथ अपने स्केटिंग का हुनर दिखा रही है.


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो (Instagram Video) में आप कई बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ साथ एक बुजुर्ग महिला को भी स्केटिंग करता देख सकेंगे. वीडियो में तो वैसे कई लोग दिखाई देते हैं स्केटिंग करते हुए, लेकिन इस 86 साल की बुजुर्ग महिला के बात ही कुछ निराली है. उनको वीडियो में उत्साह से भरपूर और ऊर्जावान तरीके से स्केटिंग करते देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:






 



उम्र 86 की, कारनामे 16 के


वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर्स द ग्रिफिन ब्रदर्स (@the_griffin_brothers_) द्वारा शेयर किया गया है जो एक पेशेवर स्केटर हैं.  वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक 86 साल की महिला पूरे ध्यान और उत्साह के साथ स्केटिंग कर रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “मैं किसी से और कोई बहाना नहीं सुनना चाहता. यह खूबसूरत महिला 86 साल की है और अभी भी स्केटिंग कर रही है. यह दिखा रही है कि वह कितनी अद्भुत है."


यूजर्स हुए वीडियो के कायल


इस वीडियो को 24 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती अभी भी जारी है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "मुझे उसकी ताकत का रहस्य जानना अच्छा लगेगा. अद्भुत." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "यह इतनी सुंदर और भयानक पोस्ट है! #Keeponrolling." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "यह बहुत ही प्रेरणादायक है."


ये भी पढ़ें:


Scotland: 82 साल के शख्स ने 2 साल में चढ़े 282 पहाड़, देखिए इसके पीछे दिल छू लेने वाला मकसद


Funny Video: गाय के सामने आदमी कर रहा था 'मार डाला' गाने पर डांस, देखिए फिर क्या हुआ आगे