जहां आजकल युवा भी थकान और टेंशन का रोना रोते दिखते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सबको नई ऊर्जा दे रहा है. एक शादी समारोह में एक बुजुर्ग चाचा का ऐसा डांस सामने आया है, जिसने साबित कर दिया कि खुशी के आगे उम्र बेमानी होती है. चाचा का डांस और फुर्ती देखकर तो जवान लोग भी उनके आगे पानी भरते दिखाई देंगे.

Continues below advertisement

सफेद धोती कुर्ता पहन चाचा ने किया शानदार डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के मंच के पास सफेद कुर्ता, गमछा और चेहरे पर मुस्कान लिए एक बुज़ुर्ग चाचा म्यूजिक की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. हाथ हवा में उठे हैं, कदम पूरे आत्मविश्वास के साथ ताल पर पड़ रहे हैं और चेहरे पर ऐसी खुशी है जो आजकल कम ही दिखती है. डांस करते वक्त चाचा न किसी की परवाह करते हैं, न कैमरे की. वो बस संगीत में डूबे हुए हैं. कभी हाथ घुमाते हैं, कभी हल्का सा झुककर स्टेप करते हैं. आसपास बैठे लोग पहले हैरान होते हैं और फिर तालियों और हंसी के साथ उनका हौसला बढ़ाने लगते हैं.

Continues below advertisement

खुशी के उस्ताद नजर आए चाचा

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे “रियल लाइफ मोटिवेशन” और “प्योर खुशी” का उदाहरण बता रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक डांस क्लिप नहीं है, बल्कि एक मैसेज है कि जिंदगी को खुलकर जिया जाए. उम्र, बीमारी या समाज की सोच को पीछे छोड़कर खुश रहना भी एक कला है, और ये चाचा उसी कला के उस्ताद नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शख्स ने खेला रियल लाइफ GTA! प्लेन से रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा, फिर यूं किया टेकऑफ- वीडियो वायरल

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को Rohit Kanaujiya नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह चाचा क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा...चाचा ने तो मौज कर दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा की बात ही अलग है, उम्र एक संख्या है ये चाचा ने साबित कर दिया.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड, अरबों की खरीदी के लिए अमीर लोग करते हैं इस्तेमाल- अब हो रहा वायरल