Trending News: 'ओल्ड इज गोल्ड' अंग्रेजी यह कहावत आमतौर पर सुनने को मिल ही जाती है. कई बार इस कहावत को कहने के साथ लोगों की अतीत की कुछ पुरानी यादों में डूबते देखा जाता है. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स इसी कहावत का सहारा लेते हुए पुराने दिनों को सबसे बेहतरीन दिनों में से एक बता रहे हैं.


दरअसल हाल ही में एक रेस्टोरेंट का पुराना बिल सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें शाही पनीर की एक प्लेट की कीमत 8 रुपये देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. आज के समय में जहां एक अच्छे रेस्टोरेंट में शाही पनीर की कीमत हजारों रुपए तक हो जाती है. वहीं साल 1985 में हरियाणा के एक रेस्टोरेंट में यह मात्र 8 रुपये में बिक रही थी. जिसे देख हर कोई हैरानी में दिख रहा है.



5 रुपये में दाल मखनी 


वायरल हो रही इस तस्वीर को लजीज रेस्टोरेंट एंड होटल नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इस बिल की तस्वीर में शाही पनीर की एक प्लेट की कीमत 8 रुपये है, जबकि एक कटोरी दाल मखनी की कीमत 5 रुपये है. रायता की कीमत 5 रुपये और नौ रोटियों की कीमत 6 रुपये थी. वहीं आज के समय में 5 रुपये में एक अच्छी चॉकलेट मिलना बहुत मुश्किल है.


2013 में शेयर की गई थी तस्वीर


फिलहाल तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह बिल साल 1985 में 20 दिसंबर का है. यह तस्वीर हरियाणा के एक भोजनालय लज़ीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल ने फेसबुक पर 2013 में शेयर की थी. जो अब सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स को वर्तमान में खाने-पीने की चीजों के दामों में दिख रहे महंगाई के असर ने झकझोर कर रख दिया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन इस पोस्ट पर देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स कमेंट करते हुए 'ओल्ड इज गोल्ड' लिख रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः
Viral Video: बॉलीवुड सॉन्ग की बीट पर बच्ची ने दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स, यूजर्स हारे अपना दिल