Trending Cycle Stunt Video: सड़क पर अक्सर युवा पीढ़ी को जोश में होश खोते हुए देखा जाता है, जो अपनी कार, बाइक या साइकिल पर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. स्टंट करने वाले लोगों की भीड़ में अधेड़ उम्र के लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं. आज स्टंट का जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं ये कुछ अलग है. इस क्लिप में एक बुजुर्ग को साइकिल पर स्टंट दिखाते देखा गया है, जो बड़ी खुशी के साथ अपने इन पलों का आनंद ले रहा है.

साइकिल पर स्टंट करते हुए इस बुजुर्ग आदमी की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स स्टंट करते हुए ट्रैफिक के बीच अपनी साइकिल दौड़ा रहा है. इस छोटे से वीडियो में इस बुजुर्ग को बारिश में साइकिल चलाते हुए और साथ ही साथ कुछ करतब दिखाते हुए कैप्चर किया गया है. जब ये बुजुर्ग करतब दिखा रहा था और अपने समय का भरपूर आनंद ले रहा था, तभी वहीं सड़क से जा रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

वीडियो देखिए:

स्टंट वीडियो हुआ वायरल

इस स्टंट वीडियो को यूजर "@Gulzar_Sahab" की एक ट्विटर आईडी पर शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "हर पल का आनंद लें." दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक पांच हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने ढेर सारे कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, अंकल ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि उम्र बस एक संख्या है. एक दूसरे यूजर ने कहा, "युवा या बूढ़ा कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आत्मविश्वास क्या है,"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल