सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है, लेकिन जब एक बुजुर्ग अपनी जवानी के दिनों को याद कर ‘तो फिर आओ’ गाने पर लिप्सिंग करने लगे, तो लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल है और धूम मचा रहा है, जिसमें चाचा पूरी तन्मयता से गाना गाते नजर आ रहे हैं. मगर जनता की नजरें कहां रुकने वाली थीं. यूजर्स ने चाचा को ऐसा जवाब दिया कि हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया. सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी उम्र या लुक्स की परवाह किए बिना वायरल हो सकता है. कभी स्टंटबाजी, कभी डांस, तो कभी लिप्सिंग वीडियो. आइए आपको बताते हैं मजेदार खबर के बारे में.
चाचा ने गाया गाना तो हिल गया इंटरनेट
सोशल मीडिया पर हर किसी का अपना जलवा है. लेकिन जब कोई बुजुर्ग शख्स रोमांटिक अंदाज में ‘तो फिर आओ’ जैसे रोमांटिक गाने पर लिप्सिंग करने लगे, तो मजाक उड़ने के चांस बढ़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक चाचा के साथ, जो पूरी शिद्दत से कैमरे के सामने परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया के ट्रोलर्स ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि अब उनकी आत्मा तक हिल गई होगी. चाचा को गाना गाते देख पब्लिक बोली कि चाचा अब तो मौत के फरिश्ते का इंतजार कीजिए, वो तो आने से रही. दरअसल, आप भी वीडियो में चाचा के फेस एक्सप्रेशन देखकर हंसते हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे.
गाना गाकर बुरे फंसे चाचा
वीडियो में एक उम्रदराज चाचा अपनी झुर्रियों को भूलकर दिल से गाने की लिप्सिंग करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘तो फिर आओ’ बज रहा है और चाचा की आंखों में एक अलग ही चमक दिख रही है, जैसे वे किसी भूली-बिसरी मोहब्बत को याद कर रहे हों. चाचा के सिर में बाल भले ही न हों, लेकिन दिल में जज्बात पूरे हैं और होंठ ऐसे चला रहे हैं, जैसे खुद आतिफ असलम की आत्मा उनमें समा गई हो.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ले रहे जमकर मजे
वीडियो को dil_ki___baaaten नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मौत के फरिश्ते आते ही होंगे चाचा. एक और यूजर ने लिखा..चाचा फिर मत कहना कि फरिश्ते मारते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इबादत करो चाचा, कहां आशिकी के चक्कर में पड़ रहे हो.