जिंदगी में उम्र सिर्फ एक नंबर होती है और दिल अगर जवान हो तो हड्डियां भी ठुमके लगाने लगती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. शादी के माहौल में जहां हर कोई अपनी मस्ती में झूम रहा था, वहीं इस वीडियो में उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे ताऊजी ने ऐसा जज्बा दिखा दिया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. व्हील चेयर पर आए थे, लेकिन जैसे ही डीजे पर ‘सलामे इश्क मेरी जान’ बजा, दिल के तार कुछ ऐसे हिले कि ताऊजी कुर्सी छोड़ सीधे डांस फ्लोर पर कूद पड़े और फिर जो हुआ वो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का तूफान बन गया है.

डीजे पर ताऊ ने लगाए जोरदार ठुमके

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि शादी के गार्डन में माहौल पूरी तरह से रंगीन है. फूलों की सजावट, डीजे की तेज बीट्स और नाचती-गाती भीड़ के बीच कुछ लोग व्हील चेयर पर एक बुजुर्ग शख्स को लेकर आ रहे हैं. सफेद बाल, माथे पर हल्की झुर्रियां और चेहरे पर मासूम सी मुस्कान. लेकिन उनकी आंखों में जो चमक है, वो बताने के लिए काफी थी कि ताऊजी आज कुछ खास करने के मूड में हैं. तभी डीजे पर बजता है "सलामे इश्क मेरी जान..." और सामने स्टेज पर हसीना जब ठुमके लगाती है तो ताऊजी के अंदर छुपा डांसर भी जाग उठता है.

हसीना ने बढ़ाया हौसला

धीरे-धीरे वो खुद व्हील चेयर से खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग सहारे के लिए आगे बढ़ते हैं मगर ताऊजी इशारे से मना कर देते हैं. फिर शुरू होता है उनका जलवा. हाथ हिलाते हुए, हलके स्टेप्स लेते हुए ताऊजी हसीना के साथ ऐसा डांस करते हैं कि पूरा गार्डन तालियों की गूंज से भर जाता है. चेहरे पर मुस्कान, पैरों में लय और दिल में जोश, पूरा माहौल रोमांच से भर जाता है. हसीना भी ताऊ को देखकर और जोश से नाचने लगती है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

यूजर्स भी कर रहे तारीफ

वीडियो को @Being_sisodiaa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ताऊ जहां जाते हैं, माहौल अपने आप बन जाता है. एक और यूजर ने लिखा...जिंदगी मौज है, जमकर जिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ताऊ ने माहौल बना दिया.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा... स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग