बॉलीवुड जगत में 'खिलाड़ी' नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपनी लाइफस्टाइल की वजह से काफी सुर्खियां बटोरते हैं. जिसके कारण भी वह लाखों दिलों पर राज करते हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार भी अपने उन लाखों फैंस के प्यार और सम्मान को निभाना भी पसंद करते हैं. फिलहाल हाल ही में उनका एक विज्ञापन काफी सुर्खियां में रहा, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिकतौर पर सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस से माफी भी मांगते नजर आए.


इस बीच सोशल मीडिया पर जहां ज्यादातर लोगों और सेलिब्रेटी को अक्षय कुमार का साथ निभाते और उनका सपोर्ट करते देखा जा रहा है. वहीं अभी भी उनके फैंस और फॉलोअर्स अभिनेता से काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब उनका एक पुराना विज्ञापन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक सिगरेट ब्रांड 'रेड एंड व्हाइट' का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर वह काफी ट्रोल किए जा रहे हैं.






बता दें कि हाल ही में किए गए एक तंबाकू ब्रांड के स्वामित्व वाले इलायची प्रोडक्ट का विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार को ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और मैं नहीं करूंगा.' फिलहाल उनके बयान का सीधा असर होते नहीं दिख रहा है. उनके नाराज फैंस उनके पुराने विज्ञापन को लेकर उन पर निशाना साधते दिख रहे हैं.






इस बीच एक ट्विटर यूजर को अक्षय कुमार का एक पुराना विज्ञापन मिला जिसमें वह एक सिगरेट ब्रांड 'रेड एंड व्हाइट' का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. अब इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि सिगरेट 'रेड एंड व्हाइट' का विज्ञापन काफी पुराना है, लेकिन हाल ही में आए तंबाकू प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर उनके फैंस का गुस्सा कम होते नहीं दिख रहा है.






इसे भी पढ़ेंः
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'रॉकी भाई' का स्वैग, एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया KGF-2 का डायलॉग


दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये