सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. मामला है एक कॉर्पोरेट ऑफिस का, जहां एक कर्मचारी ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर ऐसा डांस कर रहा है कि देखने वाले दंग रह गए. और तो और, उसकी हर एक चाल, ठुमका और ताल लड़की जैसी फीलिंग दे रहा था. यूं कहें कि मानो उसके अंदर किसी लड़की की आत्मा घुस आई हो. वीडियो में यह कर्मचारी इतनी बिंदास, इतनी ग्रेसफुल, और इतनी जानदार स्टाइल में थिरक रहा था कि वहां बैठे बाकी ऑफिस वाले तो जैसे बुरी तरह फ्लॉप नजर आए. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

निंबुड़ा निंबुड़ा पर ऑफिस कर्मचारी ने किया जोरदार डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफिस का एक कर्मचारी इस तरह से जोर जोर से ठुमके लगा रहा है जैसे उसमें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की आत्मा आ गई हो. हर कोई उसके डांस मूव्स को देखकर मुस्कुरा रहा था, तो कुछ लोगों के चेहरे से लग रहा था कि वो खुद भी शामिल होकर डांस कर चाह रहे हैं. लेकिन कुछ भी हो इस कर्मचारी का जलवा ऐसा था कि उसे देख कर लग रहा था जैसे कोई बिगड़ैल ‘डांसिंग क्वीन’ खुल गई हो ऑफिस के बीचोंबीच.

‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाना वैसे ही एक रोमांटिक, झूमता हुआ गाना है. इसमें डांस के लिए जो स्टेप्स होते हैं, उनमें खासतौर पर जो चालाकी और ग्लैमर होता है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि ये डांस किसी लड़की का ही हुनर है. लेकिन जब इस भाई ने वही स्टाइल में झूमना शुरू किया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स लेने लगे मजे, कह दी ऐसी बात

वीडियो को @WokePandemic नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ऐसा बंदा हर ऑफिस और कॉर्पोरेट में मिलता है. एक और यूजर ने लिखा...ले ऑफ से बचने के लिए ऐसे काम करने पड़ते हैं भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये कौनसी कंपनी है भाई, हमें भी जॉब चाहिए यहां पर.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल