शादी को लेकर सपने हर लड़की देखती है कि उसका जीवनसाथी ईमानदार हो, सच बोले और भरोसे के साथ रिश्ता निभाए. लेकिन जब शादी के बाद एक-एक करके सच सामने आए और भरोसा टूट जाए, तो वही रिश्ता दर्द और विवाद में बदल जाता है. उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया एक मामला इन दिनों चर्चा में है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शादी से पहले उसे जो दिखाया और बताया गया, हकीकत उससे बिल्कुल अलग निकली. अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है और इसकी जांच शुरू हो चुकी है.

Continues below advertisement

2024 में हुई थी कपल की शादी

नोएडा के गौर सिटी एवेन्यू-1 की रहने वाली लविका गुप्ता ने अपने पति संयम जैन और उसके चार परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत बिसरख थाने में दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक लविका गुप्ता और संयम जैन की शादी 16 जनवरी 2024 को हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी से पहले उसके पति और ससुराल पक्ष ने कई अहम बातें छिपाईं और गलत जानकारी दी, जिसके आधार पर उसने इस रिश्ते के लिए हां कहा.

आय को लेकर भी दिया गया धोखा

लविका गुप्ता का कहना है कि शादी से पहले उन्हें बताया गया था कि दूल्हा पढ़ा-लिखा है और बीकॉम पास है. लेकिन शादी के बाद पता चला कि उसके पति ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है. इतना ही नहीं, पति की आय को लेकर भी झूठ बोला गया. महिला के अनुसार, उसे बताया गया था कि पति की सालाना कमाई 18 लाख रुपये है, जबकि बाद में यह दावा भी गलत निकला.

Continues below advertisement

शादी के बाद गंजा निकला पति

महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि शादी से पहले पति की शारीरिक स्थिति को लेकर भी उसे धोखे में रखा गया. लविका गुप्ता के मुताबिक, उसे एक घने और अच्छे बालों वाले युवक से शादी करने का भरोसा दिलाया गया था. लेकिन शादी के बाद सामने आया कि उसका पति गंजा है और सिर पर बालों की कमी छिपाने के लिए विग या पैच का इस्तेमाल करता था. महिला का कहना है कि यह बात जानबूझकर उससे छिपाई गई.

यह भी पढ़ें: ये कैसा रावण है... छोटा हाथी पर निकली जलते हुए रावण की सवारी, वीडियो देखकर दहशत में यूजर्स

यूजर्स बोले, भाई तो खिलाड़ी निकला

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स भी इसे लेकर अपने रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा...मैं क्या करूं राम मुझे बुढ्ढा मिल गया. एक और यूजर ने लिखा...एक और यूजर ने लिखा...वाह बेटे मौज कर दी. लड़का तो असली खिलाड़ी निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जहां मोहब्बत नहीं वहां शादी टिक ही नहीं सकती.

यह भी पढ़ें: Video: 'मां की गाली देगा?', दिल्ली मेट्रो में सीट विवाद को लेकर बवाल, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो