अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रोमांस नॉवेल लिखने वाली लेखिका ने अपने ही पति को जून 2018 में मौत के घाट उतार डाला था. नैंसी क्रैम्पटन ब्रॉफी ने कभी "How to murder your husband" नामक एक निबंध लिखा था. सारे सबूत मिलने के बाद नैंसी को अपने पति की हत्या का दोषी ठहराया गया है.


नैंसी के पति डेनियल ब्रॉफी पेशे से के एक शेफ थे. 2 जून 2018 को ओरेगन क्यूलिनरी इंस्टीट्यूट के अंदर उन्हें मृत पाया गया था, जहां उन्होंने काम किया था. 63 साल के डेनियल की पीठ में और सीने में एक गोली का घाव था.


71 साल की नैंसी को होगी सज़ा


नैंसी 71 साल की हैं. उनको तीन महीने बाद गिरफ्तार किया गया था और पति की हत्या का आरोप लगाया गया. तब से वह जेल में ही है. उसे 13 जून को सजा सुनाई जाएगी. केस के दौरान ऐसा बताया गया है कि नैंसी ने पति की हत्या पैसों और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की लालच में किया था.


नैंसी ने हत्या की कोई वजह नहीं बताई


हालांकि नैंसी नेअपने पति को मारने का कोई भी कारण होने से इनकार किया. उसने कहा कि ब्रॉफी की सेवानिवृत्ति बचत योजना के एक हिस्से को भुनाकर finacial issues को काफी हद तक हल किया जा चुका था।


क्या लिखा था नैंसी ने "How to kill your husband" में


नैंसी से ने निबंध की शुरुआत में लिखा था, "एक रोमांटिक रहस्य लेखक के रूप में, मैं हत्या के बारे में सोचने में बहुत समय बिताती हूं और पुलिस प्रक्रिया के बारे में सोचती हूं. आखिरकार, हत्या के इल्जाम से मुझे मुक्त रहना है. मैं निश्चित रूप से कोई भी समय जेल में नहीं बिताना चाहती. और मुझे रिकॉर्ड के लिए स्पष्ट रूप से कहना है कि मुझे जंपसूट पसंद नहीं है और नारंगी रंग भी मुझे पसंद नहीं है."


नैंसी को पुलिस कार्रवाई और मर्डर प्लानिंग की थी गहरी समझ


नैंसी ने बहुत पहले, 'The wrong husband' और 'Hell on a heart"' शीर्षक से दो स्व-प्रकाशित उपन्यास जारी किए थे. ये दोनों ही नोवेल्स बुरी तरह से पिट गई थी जिससे नैंसी को फाइनेंशियली काफी नुकसान भी हुआ. 2011 में, उन्होंने 'How to kill your husband' शीर्षक से एक ब्लॉग निबंध लिखा, जहाँ उन्होंने पुलिस कार्रवाई की गहरी समझ रखने और कई बार हत्याओं के बारे में सोचने की बात स्वीकार की है.