Trending: अपने जीवन (Life) को आसान बनाने के लिए अपने बल पर छोटे बिजनेस (Business) से शुरुआत करते हमने कई लोगों को देखा है. इंटरनेट इस तरह के लोगों की कहानियों से भरा हुआ है, चाहे वो सड़क किनारे बढ़िया खाना बेचने वाले शिक्षक की हो या फिर पावभाजी की दुकान चलाने वाले एक हैंडिकैप्ड की हो. इन सभी लोगों की कहानियां अक्सर अन्य लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करती हैं. ऐसी ही एक नई कहानी की शुरुआत करते एक नवविवाहित जोड़े (Newly Wed Couple) को देखा जा सकता है जो जालंधर (Jalandhar) में सड़क किनारे पिज्जा का एक स्टॉल लगाए हैं.

इन दिनों इंटरनेट पर एक नई प्रेरणा देने वाली कहानी तहलका मचा दिया है. इस बार एक प्यारा नवविवाहित जोड़ा पिज्जा बेचते हुए देखा गया. वीडियो की शुरुआत में आप इस कपल को पिज्जा और पास्ता बनाते हुए देख सकते हैं. दंपति ने खुलासा किया कि जब उनकी शादी हुई थी तब उन्होंने एक साल पहले एक साथ काम करना शुरू किया था.  ये दोनों मुस्कुराए हुए, उत्साह से भरपूर पिज्जा का अपना बिजनेस संभालते वीडियो में दिखाई देते हैं. दोनों के प्रयासों ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है

वीडियो देखें:

इंस्टाग्राम यूजर हैरी उप्पल (@therealharryuppal) ने वीडियो को अपलोड किया है. जालंधर में उनके फूड स्टॉल का नाम 'Fresh Bites' है. इस वीडियो (Video) को 34 मिलियन बार से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को 4.4 मिलियन लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर 11 हजार से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

Watch: 2 साल की बच्ची मछली को पिला रही है पानी! देखिए कैसे

Trending: दूसरे की पत्नी को I like you का मैसेज भेजना ट्विटर यूजर को पड़ा भारी, मांगी मदद तो पुलिस ने दिया बढ़िया रिप्लाई