Bride Viral Video: इन शादियों का सीजन काफी तेज है, जिसके कारण हर शहर और गांव में किसी ना किसी परिवार में शादी होते देखी जा रही है. जिस दौरान शादियों से संबंधित कई अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आते नजर आ रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर वीडियो देख यूजर्स की हंसी कंट्रोल नहीं हो पाती है. हाल ही में राजस्थान के बारां में हुए एक सामूहिक विवाह के आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में हम एक गुटकाबाज दुल्हन को देख सकते हैं, जो की शादी के तुरंत बाद ही दूल्हे के सामने खड़ी होकर देसी अंदाज में गुटखा चबाते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. एक ओर जहां शादी पर दुल्हन को काफी शर्माते और घबराते देखा जाता है. वहीं लोगों की अवधारणाओं को तोड़ रही यह दुल्हन आज सभी को हैरत में डाल रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है.

गुटखा खा रही दुल्हन

दरअसल 26 मई को राजस्थान के बारां में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिस दौरान 2 हजार 222 जोड़ों को शादी के बंधन में बांधा गया. ऐसा होने पर यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ. फिलहाल इस दौरान एक दुल्हन का दंबग और देसी अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आया. जिसे शादी के तुरंत बाद ही दुल्हन की ड्रेस में गुटखा बनाते और खाते देखा गया.

यूजर्स को भाया वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को लाल जोड़े में देखा जा सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख 57 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है और 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बोलो जुबां केसरी'. एक अन्य ने लिखा 'शादी के वक्त इतना तनाव, अभी तो सात जन्मो के है लगाव.' दूसरे यूजर ने लिखा 'कितने अच्छे संस्कार वाली बहु है, जिस घर में जायेगी उस घर लाल कर देगी. पति के जेब खर्च बचाएगी.'

यह भी पढ़ेंः विशालकाय अजगर ने अचानक दबोचा मालकिन का हाथ, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर