Social Media Viral Video: रेलवे स्टेशन, जहां लोग अपने सफर की शुरुआत या अंत करते हैं, अक्सर अपराधियों के लिए एक आसान निशाना बन जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को स्प्रे से बेहोश कर उसका सामना लूटा गया. ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के मुद्दे को उठा दिया है.

क्या है पूरा मामला?

हालांकि ये घटना कौन से रेलवे स्टेशन की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा गया है कि एक युवक बेंच पर बैठा हुआ था. फिर एक युवक उसके पास आता है और उससे समय पूछता है. इसके बाद वह युवक अचानक उस व्यक्ति की नाक में कोई स्प्रे मार देता है, जिससे वह बेहोश हो जाता है. बेहोशी की स्थिति में उसका बैग और मोबाइल लूट लिया जाता है.

घटना पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया

उस युवक ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता तक नहीं चल पाया. यह घटना एक नए तरह के अपराध का उदाहरण है, जहां अपराधी किसी को स्प्रे से बेहोश कर उसका सामान लूट लेते हैं. स्प्रे में इस्तेमाल किया गया रसायन ऐसा होता है जो व्यक्ति को तुरंत बेहोश कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है. लोग इस तरह के स्प्रे बनाने वाली कंपनी पर सवाल खड़े कर रही है. लोगों ने कहा कि स्प्रे में कुछ भी हो सकता है, जिससे उस युवक की जान को खतरा भी हो सकता था.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते और मुर्गे में हुई गला काट लड़ाई, मार देखकर घबरा गए सोशल मीडिया यूजर्स