ट्रेन में सफर के दौरान कुछ लोगों को बहुत ज्यादा भूख लगती है. ये लोग घर से चाहे कितना भी खाना पैक करके निकलें, ट्रेन में मिलने वाली खाने की चीजों के लिए हमेशा उतावले रहते हैं. अब हर चीज पैक करके भी नहीं ले जा सकते. कुछ फूड आइटम्स ऐसे होते हैं, जिन्हें खाने या पीने का मजा बनने के तुरंत बाद ही आता है, जैसे- पकौड़े, चाय और भेलपुरी या चना आदि. इनका मजा तुरंत खाने में आता है. यही वजह है कि लोग अक्सर ट्रेन में मिलने वाली इन चीजों को खरीद लेते हैं. 


हालांकि क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में मिलने वाली जिन चीजों को आप चाव से खाते हैं, उन्हें कितनी गंदगी से बनाया जाता है? ट्रेन में बिकने वाले ज्यादातर फूड आइटम्स अनहाइजीनिक होते हैं. उन्हें खाने से आपको फूड पॉइजनिंग और पेट से जुड़ी तमाम समस्याएं हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चने की टोकरी बाथरूम के पास रखी नजर आ रही है.


देखें वायरल वीडियो...


ट्रेन में अक्सर चना बेचने वाले आते हैं और लोग इन्हें खरीदकर चाव से खाते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो को देखने के बाद आप ट्रेन में सिर्फ चना ही नहीं, बल्कि हर चीज खाने से परहेज करने लगेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चने की टोकरी ट्रेन के वाशरूम में रखी है. अब जरा सोचिए कि जब आप इस चने को खाएंगे तो आपके शरीर का क्या हाल होगा. ये चना खाने से आपकी क्रेविंग भले ही दूर हो जाए, लेकिन बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा.



घर से बनाकर ले जाएं खाना


सिर्फ चना ही नहीं, ट्रेन में बिकने वाली आधिकतर खाने की चीजें अनहाइजीनिक होती हैं. लेकिन लोग बस अपनी भूख मिटाने के लिए इनको खाने को मजबूर होते हैं. आप जब भी ट्रेन में सफर करने के लिए जाएं तो घर से सबकुछ बनाकर ले जाने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें: भारी बारिश के दौरान घर से बाहर निकला शख्स, गिरी आसमानी बिजली, सामने आया डरावना Video