Trending Funny Dance Video: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें डांस के वीडियो सबसे ज्यादा देखे गए हैं. शादी-पार्टी में अक्सर लोग अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आते हैं. इस बात का डांस आने या ना आने से कोई लेना देना नहीं होता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक आंटी ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देख आप भी देखते रह जाएंगे. ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये डांस वीडियो (Instagram Viral Video) किसी पार्टी का है जहां एक नेपाली आंटी म्यूजिक बजते ही, अपने जोशीले डांस मूव्स दिखाने लगती है. वीडियो में आप देखेंगे कि साड़ी पहने ये महिला पूरी एनर्जी के साथ डीजे की धुन पर अपनी कमर मटका रही है. उसका धांसू डांस देखकर आसपास डांस कर रही अन्य आंटिया भी साइड हो जाती हैं और नेपाली आंटी के डांस को एंजॉय करने लगती है. आप भी इस आंटी का डांस देखकर चौंक जाएंगे और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी आ जायेगी.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ ये डांस वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर "everythingaboutnepal" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "dance like nobody's watching" कैप्शन के मुताबिक ही ये आंटी डांस भी कर रही हैं. वीडियो देखने के बाद किसी को भी मजा आ जायेगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है. 121K यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और लाखों व्यूज इस वीडियो को अब तक मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
क्लासिक सॉन्ग पर अदाओं के साथ डांस कर रही हैं दादी, एक्सप्रेशन देख लोग हो रहे हैं खुश