Monkey Viral Video: हम सभी ने सांप और नेवले की कहानियां अपने बड़ों से जरूर सुनी ही होंगी. जिसमें अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई में शरीर में काफी छोटे होने वाले नेवले अपने से बड़े और जहरीले सांप का काम तमाम कर देते हैं. वहीं उनसे जुड़े वीडियो भी बीते दिनों काफी वायरल होते नजर आए. फिलहाल सांप के जहरीला होने के कारण कोई भी उनसे पंगे नहीं लेता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शरारती बंदर को जबरदस्ती सांप से पंगे लेते देखा जा रहा है.


आमतौर पर बंदर काफी शरारती होते हैं. जो अक्सर अपनी हरकतों से मुसीबत मोल लेते नजर आते हैं. देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां पर बंदरों को खाने का सामान लेने के लिए लोगों के सामान चुराते देखा जाता है. ऐसे में इन दिनों एक बंदर को सांप से भिड़ते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है. वीडियो में एक बंदर लगातार कोबरा सांप को परेशान करते दिख रहा है.






कोबरा से भिड़ा बंदर


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shnoyakam नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक बंदर लगातार एक जहरीले कोबरा को परेशान करते नजर आया. वीडियो में बंदर को बार-बार कोबरा की पूंछ पकड़कर उसे खींचते देखा जा सकता है. इस दौरान गुस्से में कोबरा भी फन फैलाए नजर आ रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंदर काफी शरारती है, यहीं कारण है कि वह सांप से पंगे लेने पर उतरा हुआ है.


वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज


फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 51 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और और 7 मिलियन तकरीबन 70 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि शायद इस बंदर को पता नहीं है कि यह खतरनाक जहरीला सांप है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बंदर को खतरों का खिलाड़ी बनने का शौक है.


यह भी पढ़ेंः विशालकाय अजगर ने अचानक दबोचा मालकिन का हाथ, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर