सोशल मीडिया के समंदर में अक्सर कई ऐसे मजेदार वीडियो तैरते दिख जाते हैं, जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद करते हैं. कई लोग अपने फॉलोअर बढ़ान के लिए ऐसे वीडियो जानबूझकर बनाते हैं, वहीं कुछ लोग दूसरे की किसी हरकत को कैमरे में कैद कर लेते हैं. जिसके बाद ये वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक शख्स शादी में डांस करते हुए दिख रहा है. इस डांस को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया यूजर इसे अजगर का डांस बता रहे हैं. 


वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह है, जिसमें काफी लोग नजर आ रहे हैं. इस शादी में डीजे भी लगा हुआ है. डीजे के फ्लोर पर दो शख्स नाचते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में तो आपको ये नॉर्मल डांस दिखेगा, लेकिन जैसे ही गाना बजना शुरू होता है तो इन दोनों के भीतर का नाग या फिर अजगर जागने लगता है. 


नाग बनकर डसने लगा शख्स
वीडियो के बैकग्राउंड में मैं नागिन तू सपेरा गाना और उसकी धुन बज रही है. इस दौरान एक शख्स नागिन का रोल कर रहा है, वहीं दूसरा सपेरा बन जाता है. देखते ही देखते शख्स जमीन पर लोटने लगता है. बीन की धुन पर वो पूरी मस्ती में नाचने लगता है और इसके बाद सपेरे पर हमला भी करता है. इसी बीच एक पतला दुबला शख्स उसके नजदीक आता है तो ये नाचता हुआ नाग उसे तुरंत डस भी लेता है. जिससे वो आदमी नीचे गिर जाता है. 






लोगों ने किए मजेदार कमेंट
फिलहाल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि आपने नागिन डांस तो देखा होगा लेकिन आज अजगर डांस देखिए... एक यूजर ने लिखा कि ये एनाकोंडा है अजगर नहीं... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये काटेगा नहीं सीधा निगल जाएगा.


ये भी पढ़ें - Keyboard Trend: सोशल मीडिया पर कीबोर्ड से बन रहे मीम, दिल्ली पुलिस ने भी ट्रेंड पर ले लिए मजे