Trending Nagalang Minister Post: नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपने चुटीले अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. गंभीर मुद्दों पर बात करने के अलावा छोटी आंख वाले मंत्री अक्सर काफी दिलचस्प और फनी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. छोटी आंख के फायदे गिनाने से लेकर सलमान खान की शादी वाले ट्वीट और अपने डांस से नागालैंड के मंत्री ने लोगों का दिल हमेशा जीता है. अब इन्होंने वेलेंटाइन डे पर यानी 14 फरवरी के दिन एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है और सभी सिंगल्स को इसके जरिए एक संदेश भी दिया है.  

नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपनी एक सिंगल फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सभी 'सिंगल्स' को एक मजाकिया संदेश दिया है, जिसने नेटिज़न्स का ध्यान फिर से अपनी ओर खींच लिया है. छोटी आंख वाले मंत्री का ये ट्वीट आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में जरूर कामयाब होगा.

ट्वीट देखिए:

नागालैंड के मंत्री का फनी पोस्ट हुआ वायरल

आपने देखा कि नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना ने ट्विटर पर अपनी एक बढ़िया फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, "स्वतंत्रता एक उपहार है जो हर किसी के लिए नहीं है. आइए हम अपने दिन को संजोएं..हील सिंगल! अपनी फोटो में नागालैंड के मंत्री हाथ बांधकर कैमरे से दूर देखते हुए नजर आ रहे हैं. 42 साल के मंत्री जी अभी अविवाहित हैं और अक्सर इस बात पर भी सोशल मीडिया पर चुटकी लेते रहते हैं. दो बार तो शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल भी छोटी आंख वाले मंत्री की दुल्हनिया ढूंढने की पेशकश सोशल मीडिया कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'दिन शगना दा' पर दोस्तों ने की मजेदार जुगलबंदी, कोई बना दुल्हनिया तो किसी ने पीटे बर्तन