Trending Dance Video: नागालैंड के बीजेपी मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके किए पोस्ट अक्सर ऑनलाइन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की बेटी की शादी का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें छोटी आंख वाले मंत्री अपने बेबाक डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं.


नागालैंड के चर्चित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की बेटी के विवाह समारोह के समय का है. इस वीडियो में तेमजेन इम्ना अलोंग को अपने बढ़िया डांस मूव्स दिखाते कैप्चर किया गया है. हमेशा की तरह छोटी आंख मंत्री का ये विडियो भी लोगों का दिल जीत रहा है और सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहा है.


वीडियो देखिए:






नागालैंड के मंत्री ने दिखाए अपने डांस मूव्स


वीडियो में आपने देखा कि तेमजेन इम्ना ने नागालैंड के मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में जमकर डांस किया और खूब एंजॉय किया है. नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, "मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो जी की बेटी की शादी में भी पैर हिलाया." वीडियो में आपने अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाने वाले छोटी आंख वाले मंत्री को एक शादी में, अन्य मेहमानों के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए देखा.


वायरल हुआ डांस वीडियो


एक ट्विटर यूजर ने इस डांस वीडियो पर कमेंट किया और लिखा हुआ कि, "ग्रेट, अगली बार प्लीज मूनवॉक आज़माएं" एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "इसलिए आप नॉर्थ ईस्ट के लोकप्रिय युवा नेता हैं." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "इम्ना सर, आप बहुत प्यारे लग रहे हैं...आपका डांस बहुतों का दिल जीत रहा है."


ये भी पढ़ें:


पंजाबी गाने पर आंटी ने किया कमरतोड़ डांस